Monday 26 July 2021

Motivational Thought

Motivational thoughts in Hindi विचार जो life बदल दें – यहाँ हम सफलता (success) के रहसस्य से जुड़ी एसी बाते और विचारधाराओं से रूबरू करवाएँगे जो आपको सफलता (success) दिलाने मे अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे |


परिवर्तन ही संसार का नियम है. एक पल में हम करोड़ों के मालिक हो जाते है और दुसरे पल ही हमें लगता लगता है की हमारे पास कुछ भी नहीं है. 


इंसान का मन अशांत रहता है और इसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास और ध्यान से इसे वश में किया जा सकता है.

 

अपने आपको भगवान् के प्रति समर्पित कर दो. यही सबसे बड़ा सहारा है. जो कोई भी इस सहारे को पहचान गया है वह डर, चिंता और दुखो से आजाद रहता है.

 

तुम क्यों व्यर्थ में चिंता करते है? तुम क्यों भयभीत होते हो? कौन तुम्हे मार सकता है? आत्मा न कभी जन्म लेती है और न ही इसे कोई मार सकता है.


तुम्हारे पास अपना क्या है जिसे तुम खो दोगे? तुम क्या अपने साथ लाये थे? हर कोई खाली हाथ आया है और खाली हाथ जाएगा.


न तो यह शरीर तुम्हारा है और न तो तुम इस शरीर के मालिक हो. यह शरीर 5 तत्वों से बना है – आग, जल, वायु पृथ्वी और आकाश. एक दिन यह शरीर इन्ही 5 तत्वों में विलीन हो जाएगा.

 

इंसान जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्मो से महान बनता है.

 

“पूर्णता के साथ किसी और के जीवन की नकल कर जीने की तुलना में अपने आप को पहचानकर अपूर्ण रूप से जीना बेहतर है।”

 

“नरक के तीन द्वार हैं: वासना, क्रोध और लालच।”

 

समय से पहले और भाग्य से अधिक किसी को कुछ नहीं मिलता.

 

इंसान अपने विश्वास से निर्मित होता है. जिस प्रकार वह विश्वास करता है उसी प्रकार वह बन जाता है.

 

जो इंसान ज्ञान और कर्म को एक सामान देखता है, सिर्फ उसी व्यक्ति का नजरिया सही है.’


किसी भी सफल इंसान की सफलता का राज़ या उसकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ प्रेरणा (motivation) ही होती है जो उसको सफल व्यक्तियों के जीवन संघरसों से मिलती है । 

मन तभी नियंत्रण मे होगा जब आप जीवन मे त्याग करना सीख कर अपनी इच्छाओ पर काबू पा लोगे|

 

 

 

दोस्तो हमे अपने जीवन life मे कुछ करने की सबसे अधिक प्रेरणा (motivation) सफल व्यक्ति (successful people) की ज़िंदगी के संघर्सो (struggle) के बारे मे जानकर मिलती है , इंसान को ऐसे लोगो  की स्टोरी को पढ़ना  चाहिए जिस से वो यह जान सके की यह इंसान कैसे सफल हुआ ,

 

जिसे जानने के बाद किसी भी इंसान के अंदर लाइफ मे कुछ भी हासिल करने की  प्रेरणा (motivation) जागती है ,हिम्मत ,हौसला,और,विश्वास,जागता है।।



No comments:

Post a Comment